अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, सुनवाई आज 

नई दिल्ली, 28 अगस्त - आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के लिए आज बड़ा दिन है। सुप्रीम कोर्ट आज आर्टिकल 370 को लेकर दायर हुई 10 याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रही है। मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को हटा दिया था। कई संगठन, नेता और ग्रुप सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं। मोहम्मद अकबर लोन, जस्टिस (रिटायर्ड) हसन मसूदी, शाह फैसल, शेहला रशीद, सीताराम येचुरी ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं।