माछीवाड़ा इलाके की जमीन के नीचे तेल के भंडार ढूंढने की कवायद फिर से शुरू

माछीवाड़ा साहिब, 07 नवंबर - (मनोज कुमार) - कुछ महीने पहले माछीवाड़ा के आसपास के गांवों की जमीनों के नीचे से तेल कंपनी ने खनिज और तेल के भंडार ढूंढने की हरसंभव कोशिश के बाद एक बार फिर इसी तर्ज पर गांव शेरगढ़, बहरामपुर के बाद कोटला बेट में किसी किसान की जमीन के नीचे से ऐसे अन्य भंडार ढूंढने की खुदाई का काम शुरू किया है। हालांकि पहले की तरह ही इस बार भी अभी कोई सफलता तो नहीं मिली, परन्तु ओएनजीसी के इस महा-प्रोजेक्ट को सफल बनाने की कोशिश जरूर की जा रही है।