चंगालीवाला कांड : पंजाब सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा, नौकरी और पेंशन देने का ऐलान

लहरागागा,17 नवंबर - (सूरज भान गोयल,अशोक गर्ग) - गांव चंगालीवाला के दलित नौजवान जगमेल सिंह की मौत होने के बाद अलग-अलग जत्थेबंदियों द्वारा लगाए धरने में देर शाम पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी रजिन्दर कौर भट्ठल, चेयरमैन पंजाब वेयर हाउसिंग निगम राज कुमार वेरका और एससी/एसटी/बीसी भलाई कमेटी के मैंबर राज कुमार चब्बेवाल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी जताते हुए पंजाब सरकार की ओर से ऐलान किया कि इस परिवार को नौकरी,परिवार की पांच हजार रुपए पेंशन चालू और बच्चों की पढ़ाई मुफ्त करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि एससी एक्ट के तहत साढ़े आठ लाख रुपए जारी कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस परिवार को वित्तीय मदद कम दी गई तो सभी विधायक की सेलरी से पूरी करके इस परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।