40 मुक्तों का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत - तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा

श्री मुक्तसर साहिब, 14 जनवरी - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - 40 मुक्तों की याद में श्री मुक्तसर साहिब में माघ के पहले दिन जोड़ मेले के मौके पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने गुरुद्वारा टूटी गंडी साहिब और गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में माथा टेका और 40 मुक्तों को श्रद्धासुमन भेंट किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 40 मुक्तों का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। जिसके बाद उन्होंने अकाल एकेडमी में पहुंचकर सीवरेज सफाई के पंजाब के पहले प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया और सीवरेज के मेनहॉल की सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रोबोटिक मशीनों के प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से शुरू किये 'मेरा मुक्तसर मेरा मान' मिशन के तहत इस प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते कहा कि यह तकनीक सीवरेजों की सफाई के काम में नयी क्रांति लेकर आयेगी और इस तकनीक के साथ सीवरेज साफ करते समय मनुष्य के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों से बचाव होगा।