गुरुद्वारा पंजा साहिब में बैसाखी मनाने के लिए 3000 श्रद्धालु जाएंगे पाक - सिरसा

नई  दिल्ली, 19 जनवरी (वार्ता/जगतार सिंह) : इस वर्ष बैसाखी पर्व के अवसर पर पूरे देश से तीन हज़ार सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब में दर्शन और अरदास करेंगे। इसमें पंजाब के सबसे अधिक 1800 और दिल्ली के 550 सिख श्रद्धालु शामिल होंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली से 550 सिख श्रद्धालुओं का जत्था 11 अप्रैल को दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से अमृतसर पहुंचेगा तथा अगले दिन 12 अप्रैल को अटारी बॉर्डर होते हुए विशेष ट्रेन से गुरुद्वारा पंजा साहिब जी पहुंच जाएगा  जहां 13 एवं 14 अप्रैल को बैशाखी का पर्व मनाने के बाद यह जत्था 15 अप्रैल को गुरुद्वारा ननकाना साहिब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर, गुरुद्वारा रोड़ी साहिब अमीनाबाद, गुरुद्वारा करतारपुर साहिब नारोवाल, जन्मस्थान गुरु राम दास जी, शाही किला और महाराजा रणजीत सिंह जी की समाधि के दर्शन करते हुए 21 अप्रैल को लाहौर से होते हुए अमृतसर लौट आएगा। समिति ने बैशाखी पर पवित्र गुरुद्वारा पंजा साहिब में दर्शन के इच्छुक सिख तथा सहज धारी सिख श्रद्धालुओं को अपने आवेदन 15 फरवरी तक जमा कराने के लिए कहा है।