कश्मीर में इंटरनेट को लेकर दिए बयान पर नीति आयोग के सदस्य सारस्वत ने मांगी माफी

नई दिल्ली,19 जनवरी - जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट पर बैन का समर्थन करने वाले अपने बयान पर नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने सफाई देते कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है। उन्होंने कहा कि यदि मेरी बात के साथ किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। सारस्वत ने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता कि ऐसा लगे कि मैं कश्मीर के लोगों के इंटरनेट इस्तेमाल करने के अधिकार के विरुद्ध हूं।