बेंगलुरु वनडे मैच : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

बेंगलुरु, 19 जनवरी (वार्ता) : उपकप्तान एवं ओपनर रोहित शर्मा (119) के 29वें शतक और उनकी कप्तान विराट कोहली (89) के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले राजकोट तथा बेंगलुरु में दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने धुरंधर बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (131) के नौंवें शतक से 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन रोहित के शतक और विराट के बेहतरीन अर्धशतक ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। भारत ने 47.3 ओवर में तीन विकेट पर 289 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। रोहित ने 128 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 119 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच बने। रोहित का यह 29वां शतक था और अपनी पारी का चौथा रन बनाने के साथ उन्होंने वनडे में 9000 रन पूरे कर लिए। रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज बन गए। विराट अपना 44वां शतक बनाने से मात्र 11 रन दूर रह गए लेकिन उन्होंने वनडे में फिफ्टी प्लस स्कोर का शतक पूरा कर लिया और साथ ही कप्तान के रूप में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट ने 91 गेंदों पर 89 रन में आठ चौके लगाए। भारत ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया से पिछली वनडे सीरीज में मिली 2-3 की हार का बदला चुका लिया। रोहित के शतक और विराट के अर्धशतक के अलावा ओपनर लोकेश राहुल ने 19, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 44 और मनीष पांडेय ने नाबाद आठ रन बनाये। पांडेय ने जोश हेजलवुड पर भारत के लिए विजयी चौका मारा। भारत ने इस मुकाबले में शिखर धवन के चोटिल होने के कारण ओपनिंग में उनकी जगह लोकेश राहुल को वापस ओपनिंग में उतारा। शिखर ने पिछले मैच में 96 रन बनाये थे। पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट होने वाले रोहित ने इस बार अपना रौद्र रूप दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के तेज तथा स्पिन आक्रमण को ध्वस्त कर दिया।