पंजाबी मातृ भाषा और संस्कृति हमारी पहचान : राज बब्बर

एस.ए.एस. नगर, 31 जनवरी (के. एस. राणा): पंजाबी मातृ भाषा और संस्कृति ने हमारी विश्व स्तर पर पहचान बनाई है और इसकी शाख बनाए रखना हमारा फर्ज है। उक्त शब्द प्रसिद्ध अदाकार और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने पंजाब सरकार के युवक सेवाएं विभाग द्वारा पंजाब की नौजवानी में नया विकास मुखी उत्साह भरने के ध्येय से चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं में करवाए दो दिवसीय ‘पंजाब राज्य युवक मेले’ के समाप्ति समागम दौरान शिरक्त करने मौके किया। इस मौके कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी, विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, सचिव पर्यटन और युवक सेवाएं विभाग हुसन लाल, विशेष सचिव तथा डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग संजय पोपली, विख्यात लोक गायक जसवीर जस्सी एवं चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस मौके युवक सेवाएं विभाग द्वारा बुल्ले शाह की हीर व अन्य सांस्कृतिक की तज़र्मानी करते गीतों के साथ पंजाब का नाम बुलंद करने वाले लोक गायक जसवीर जस्सी, पंजाबी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दर्शन औलख एवं पंजाब यूनिवर्सिटी के युवा भलाई विभाग के डायरेक्टर, विख्यात लेखक और मंच संचालक निर्मल जौड़ा का ‘यूथ आईकन अवार्ड’ के सम्मान किया गया। इस मौके कैबिनेट मंत्री राणा सोढी ने कहा कि युवक मेले दौरान 23 हज़ार नौजवानों की सहभागिता ने सिद्ध कर दिया है कि पंजाब की नौजवानी नशे को ठुकराते हुए प्रगति व विकास के रास्ते पर चल रहा है। युवक मेले दौरान बालीवुड फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाली विख्यात प्लेबैक गायिका नीती मोहन और प्रसिद्ध सूफी गायक ज्योति नूरां व सुल्तानां नूरां (नूरां सिस्टज़र्) द्वारा अपने नए-पुराने गीतों द्वारा खूब रंग बांधा गया। युवक मेले दौरान करवाए गए साहित्य मुकाबलों में गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ दूसरे और एलपीयू तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह समूहिक गीत (इंडियन) में पंजाब यूनिवर्सिटी व जीएनडीयू अमृतसर प्रथम, मेज़बान चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं द्वितीय और एलपीयू व पंजाब यूनिवर्सिटी की टीमें सांझे तौर पर तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ ही समूहिक गीत (पश्चिमी) में चण्डीगढ़ घड़ूआं प्रथम, जीएनडीयू द्वितीय और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम तृतीय, वैस्टर्न वोकल (सोलो) मुकाबलों दौरान जीएनडीयू की टीम प्रथम, चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम द्वितीय तथा एलपीयू की टीम ने तृतीय, क्लासीकल वोकल (सोलो) मुकाबलों में एलपीयू की टीम प्रथम, चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं की टीम द्वितीय और पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम तृतीय, लड़कों के लोक नाच मुकाबलों में मेज़बान चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी व पंजाबी यूनिवर्सिटी की टीमें प्रथम, पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम द्वितीय तथा एलपीयू की टीम तृतीय, स्किट मुकाबलों में जीएनडीयू की टीम प्रथम, चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं की टीम दूसरे, एलपीयू की टीम तीसरे, माइम मुकाबलों दौरान चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम पहले, पंजाबी यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे और पीएयू लुधियाणा की टीम तीसरे व मिमकरी (नकल) मुकाबलों दौरान एलपीयू की टीम प्रथम, पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ की टीम द्वितीय व चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम तृतीय स्थान पर रही।