कोटा अधिक आने से गुड़-चीनी में मंदा जारी

नई दिल्ली, 1 मार्च (एजैंसी): गत सप्ताह चीनी में कुछ स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली बनी रही क्योंकि व्यापारी वर्ग को यह अनुमान था कि पिछले महीने से चीनी का कोटा अधिक आ सकता है, यह बात सही निकली तथा चीनी का कोटा एक लाख टन अधिक आ गया। फलत: कुल मिलाकर चीनी 50/60 रुपए और घट गयी। गुड़ में भी 100 रुपए का मंदा आ गया। कोटा अधिक को देखते हुए अभी चीनी का बाजार और घट सकता है, लेकिन गुड़ में तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं। आलोच्य सप्ताह चीनी का व्यापार काफी कमजोर रहा क्योंकि पहले की चीनी भी पूरी नहीं बिक पाई थी तथा दिल्ली में दंगे होने से पूरे देश के व्यापार पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। दूसरी ओर सरकार द्वारा होली की खपत को देखते हुए एक लाख टन चीनी का कोटा बढ़ाकर 21 लाख टन मार्च माह का छोड़ दिया गया जिससे उक्त अवधि के अंतराल 50/60 रुपए चीनी कुल मिलाकर मिलों में टूट गयी। हाजिर में भी 50/75 रुपए की गिरावट आ गयी। हालांकि बार-बार इस्मा की रिपोर्ट चीनी उत्पादन घटने की आ रही है, तथापि पहले से ही वितरक व खपत वाली मंडियों में ऊंचे भाव की चीनी फंसी होने के चलते मिलों से मांग नहीं निकल पा रही है। एक तरफ चीनी का कोटा अधिक आ गया, दूसरी ओर स्टॉक की चीनी नहीं बिक पाई है। इस दोहरी मार से अभी चीनी में और मंदा लग रहा है। दूसरी ओर गुड़ में मौसम खराब होने के बावजूद ग्राहकी कमजोर रहने से 40/50 रुपए प्रति 50 किलो मुजफ्फरनगर मंडी में मंदा आ गया। इसके प्रभाव से यहां भी 100 रुपए घटकर ढैय्या 3000/3100 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। अन्य मालों में ठहराव रहा, लेकिन चीनी के भाव अभी भी ऊंचे होने से इसमें स्टॉकिस्टों की मांग रुक-रुककर चल रही है, जिससे आगे बाजार तेज लग रहा है।