गुजरात पुलिस ने जानवरों के साथ चलाया जागरुकता अभियान 

गांधीनगर,15 अप्रैल - गुजरात के सूरत में ग्रामीण पुलिस ने सूरत के आदिवासी इलाके मांडवी में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच जानवरों के साथ एक जागरुकता अभियान चलाया। इस संबंधी बातचीत करते हुए डिप्टी एसपी ग्रामीण सोलंकी ने कहा कि जब जानवरों को कोई रोग होता है तो हम उन्हें मार डालते हैं जैसे रैबीज में कुत्ते और बर्ड फ्लू में मुर्गे। ये जानवर लोगों को संदेश दे रहे हैं कि अब आपको रोग हुआ है तो हम आपको मार नहीं सकते पर अगर आप घर में रहेंगे तो कोरोना से बचे रहेंगे।