आऊट साइडर होना मेरी सबसे बड़ी ताकत है तापसी

बड़े-बड़े दावों के बावजूद तापसी पन्नू की पिछली फिल्म ‘थप्पड़’ (2020) बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। अनुभव सिन्हा निर्देशित इस फिल्म का सब्जेक्ट और स्क्रि प्ट दर्शकों के गले नहीं उतर सकी। फिल्म के बारे में हर किसी की एक ही राय थी कि यदि पति का एक थप्पड़ खाने के बाद हर पत्नी अपने पति से अलग रहना शुरू कर दे तो इस दुनिया में कोई पति-पत्नी कभी साथ नहीं रह सकेंगे।  आनंद एल राय की ‘हसीन दिलरूबा’ में तापसी और विक्रांत मैसी हैं। इसका निर्देशन विनिल मैथ्यू कर रहे हैं। कनिका ढिल्लों ने फिल्म की कहानी लिखी है। यह एक हत्या के इर्द गिर्द घूमने वाली रोमांटिक थ्रिलर है। इस मर्डर मिस्ट्री में कहानी के बीच पनपती प्रेमकथा में कई दिलचस्प मोड़ हैं। यह एक ऐसा जॉनर है जिस पर हमने पहले कभी काम नहीं किया है। तापसी को भरोसा है कि यह दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित होगी।  साउथ के जाने माने एक्टर और निर्देशक प्रकाश राज ने मलयालम फिल्म ‘साल्ट एन पेपर’ के हिंदी रीमेक ‘तड़का’ के लिए नाना पाटेकर और तापसी को लीड में लेकर, इसकी शूटिंग 2016 में शुरू की थी लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म चंद दिनों की शूटिंग के बाद डिब्बा बंद हो गई।  एक आउटसाइडर होने की वजह से तापसी को इस मुकाम तक पंहुचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। कैरियर की शुरूआत में एक अपशकुनी लड़की कहकर उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया लेकिन तापसी का कहना है कि आउटसाइडर होना ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन गया।  बड़े डायरेक्टर, तापसी के साथ काम करना चाहते हैं।