सरकारी स्कूलों के दाखिले में होगी रिकार्ड तोड़ वृद्धि

फाज़िल्का, 18 मई (दविन्द्र पाल सिंह): कोरोना महामारी की मार झेल रहे पंजाब के शिक्षा लकों से दिलों को ढांढस देने वाली खबर आई है कि सरकारी स्कूल बंद होने के बावजूद भी विद्यार्थियों के नए दाखिलों में बड़ी प्राप्तियां कर रहे हैं। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने पंजाब के स्कूल प्रमुखों को सम्बोधित होते कहा कि पिछले वर्ष दाखिलों में 5 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। इस वर्ष यह वृद्धि 10 से 15 प्रतिशत तक जाएगी। 3 से 4 लाख नए दाखिले जहां सरकारी स्कूलों में हो रहे अच्छे काम की गवाही भरेंगे, वहीं रोज़गार के नए साधन पैदा करेंगे। यह वृद्धि 5000 अध्यापकों की नई भर्ती का रास्ता भी साफ करेगा। शिक्षा सचिव ने बताया कि आज से जालन्धर दूरदर्शन सीधे तौर पर विद्यार्थियों के घर तक पहुंचेगा, तीसरी, चौथी, पांचवीं, नौवीं व दसवीं के लिए समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई करेंगे। इसके अतिरिक्त चैनल नंबर 279 फास्टवे व अन्य विभिन्न रेडियो चैनलों से भी पढ़ाई जारी है। पढ़ाई को और सुचारू ढंग से चलाने के लिए 10 से 15 दिनों में नई किताबें हर विद्यार्थी के घर पहुंचेंगी। 50 से 60 प्रतिशत किताबें बी.पी.ई.ओ. कार्यालयों तक पहुंच गई हैं। इस सप्ताह ही स्कूल प्रमुख ज़िलों के डिप्टी कमिश्नरों से तालमेल बनाकर किताबों की बांट करें। शिक्षा विभाग द्वारा अपने 1 लाख 20 हज़ार अध्यापकों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि वह अपने घरों में बिना प्रयोग के पड़े स्मार्ट फोन विद्यार्थियों को दे दें ताकि वह आनलाइन पढ़ाई जारी रख सकें। शिक्षा सुधार कमेटी के प्रवक्ता हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को शिक्षा विभाग के लिए भी बड़ी मुश्किलें पैदा की हैं, परन्तु सरकारी स्कूलों में लोगों का विश्वास बढ़ा है तथा घर बैठे बिठाए विद्यार्थियों के दाखिले किए गए हैं। अध्यापकों ने सोशल मीडिया व वाट्सएप ग्रुपों द्वारा विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़े रखा। इस नेक कार्य से अध्यापकों का सम्मान और भी बढ़ा है।