तापसी पन्नू स्टार्स को अपने मेहनताने में कटौती करनी चाहिए

कोरोना वायरस महामारी के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री को ठप्प हुए काफी लंबा अरसा हो चुका है। कोई शूटिंग नहीं हो रही है। इंडस्ट्री को काफी नुक्सान हुआ है। ऐसे में तापसी पन्नू को लगता है कि यदि इंडस्ट्री को लंबे समय तक जिंदा रखना है तो यह एक अच्छा अवसर है जब इंडस्ट्री अपने स्टार की आसमान छूती सैलरी में कटौती कर सकती है। उनका कहना है कि फिल्म स्टार्स को अपने प्राइज में कटौती करनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह इंडस्ट्री हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। पहल के तौर पर इस इंडस्ट्री में सबसे पहले उन्होंने खुद अपनी प्राइज में कटौती करने का ऐलान कर दिया है। तापसी का कहना है कि स्टार्स की प्राइज इतनी अधिक हो चुकी है कि बॉक्स ऑफिस पर 100-200 करोड़ का बिजनेस करने के बावजूद निर्माता को अधिक फायदा नहीं होता। तापसी की देखा देखी, उनके बाद  कुछ और एक्टर्स ने अपनी फीस में कटौती का ऐलान कर कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड का काम पूरी तरह बंद पड़ा है। कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कुछ फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का ऐलान हो चुका है। इस कारण थियेटर की चेन ने असंतोष व्यक्त करते हुए फिल्म मेकर्स और फिल्म स्टार्स के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इस मुद्दे पर तापसी का कहना है कि ’मैं हैरान नहीं हूं कि वे नाराज हैं। उनका गुस्सा जायज है। हमें इतनी जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए बल्कि इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि समय का पहिया कब, किस तरह और किस दिशा में मुड़ता है।