श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को मिला राम मंदिर आने का निमंत्रण  

अमृतसर, 03 अगस्त - (राजेश कुमार संधू) -  5 अगस्त को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के बड़े समागम में शिरकत करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को भी निमंत्रण पत्र दिया गया है। यह निमंत्रण आज राष्ट्रीय सिक्ख संगत के सदस्यों द्वारा अकाल तख्त साहिब सचिवालय में दिया गया। राष्ट्रीय सिक्ख संगत के पंजाब प्रचारक डॉ. सन्दीप सिंह और कई अन्य नेता आज अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे और उन्होंने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अनुपस्थिति में यह निमंत्रण पत्र उनके कार्यालय में मौजूद अधिकारी को दिया। इस मौके पर सन्दीप सिंह ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत के मौके होने वाले समागम में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर रहे हैं, वहीं कई धर्मों के साथ संबंधित मुख्य शख्सियतों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को होने वाले समागम में देश के चुनिंदा लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं, जिनमें सिक्खों का नेतृत्व कर रहे श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का नाम भी शामिल है। उन्होंने बताया कि उनको जत्थेदार साहिब द्वार भरोसा दिया गया है कि वह इस समागम में जरूर जाएंगे। निमंत्रण देने आए इन नेताओं ने बताया कि अयोध्या के एक गुरूद्वारे में श्री अखंड पाठ साहिब भी आरंभ करवाए गए हैं, जिनके भोग 5 अगस्त को डाले जायेंगे। अरदास के उपरांत होने वाले समागम में जत्थेदार कौम को संदेश भी देंगे।