राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अधीन न आने वाले लाभार्थियों के लिए कैप्टन द्वारा अलग राज्य-फंड योजना का ऐलान

चंडीगढ़, 12 सितम्बर - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा आज राज्य में स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत की गई। इस स्कीम के तहत जहां 1.41 लाख लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं डीपू होल्डरों द्वारा किया जा रहा शोषण भी खत्म होगा। इसके साथ ही इस मौके मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट (एनएफएसए) के अधीन न आने वाले 9 लाख लाभार्थियों को सब्सिडी वाला राशन मुहैया कराने के लिए अलग राज्य -फंड योजना का ऐलान भी किया गया।