न्यूजीलैंड के आम चुनाव में पीएम जेसिंडा अर्डर्न की सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी की भारी जीत

 वेलिंगटन. 17 अक्टूबरन्यूजीलैंड के आम चुनाव में पीएम जेसिंडा अर्डर्न की सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी की भारी जीत मिली है आपको बतादे न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की पार्टी ने शनिवार को हुए आम चुनावों में भारी जीत हासिल की है.अधिकतर मत गिने जा चुके हैं. अभी तक आए नतीजों में आर्डर्न की लेबर पार्टी को 49 फ़ीसदी वोट मिले हैं    न्यूजीलैंड की वर्तमान प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) दोबारा सत्ता पर काबिज होने जा रही हैं. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pendemic) का सख्ती से सामना करने के बाद देश में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ती चली गई. यही वजह है कि अब उन्हे सत्ता की चाबी थामने से कोई नहीं रोक सकता है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न शनिवार को आम चुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान में बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही हैं. न्‍यूजीलैंड में अब तक एक तिहाई मतों की गिनती हो चुकी है. इसमें से अर्डर्न की लिबरल लेबर पार्टी को मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंजरवेटिव नेशनल पार्टी से लगभग दोगुने मत हासिल हुए हैं. 40 वर्षीय अर्डर्न की पार्टी ने वर्ष 2017 में दो अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई, जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया था.न्यूजीलैंड के आम चुनाव में पीएम जेसिंडा अर्डर्न की सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी की भारी जीत