जनादेश महागठबंधन के पक्ष में था, लेकिन चुनाव आयोग का परिणाम एनडीए के पक्ष गया - तेजस्वी यादव

बिहार, 12 नवंबर - पटना में महागठबंधन की एक बैठक हुई। बैठक के बाद महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रेस से बात करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देता हूं। जनादेश महागठबंधन के पक्ष था। जनता ने अपना फैसला सुनाया है और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया है। जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है और चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में है। नतीजे और फैसले का बड़ा अंतर है। फैसला हमारे पक्ष में और नतीजा उनके पक्ष में है। बिहार में यह पहली ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। 2015 में महागठबंधन जब बना था। जनादेश महागठबंधन के पक्ष में था, लेकिन चोर दरवाजे से बीजेपी सरकार में आई। जनता का आदेश था कि बीजेपी को विपक्ष में रहना है। लेकिन बिहार के सीएम, लालच में या डर के कारण उनके साथ चले गए और बीजेपी की सरकार बन गई।”