भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन की हरकत हुई

गग्गोमाहल /अजनाला, 01 दिसंबर - (बलविन्दर सिंह संधू /गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ की सीमा चौंकी कोट रज़ादा के नज़दीक रात के समय ड्रोन की हरकत होने की सूचना मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज आधी रात को बीएसएफ 73 बटालियन के जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन जैसी वस्तु की आवाज सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद हरकत में आते बीएसएफ जवानों द्वारा फायर किये जाने की सूचना भी मिली है। डीएसपी अजनाला विपन कुमार ने 'अजीत' के साथ बातचीत करते बताया कि बीएसएफ और पुलिस द्वारा संयुक्त तौर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और अब तक कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। बता दें कि इसी चौंकी के नज़दीक से 28 नवंबर को रावी दरिया में पाकिस्तान की तरफ से बहकर आ रही डेढ़ किलो से ज्यादा हेरोइन भी बरामद हुई थी।