पुराने दिन वापस आ गए तापसी पन्नू

तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं उन्होंने इस फि ल्म के लिए काफी समय पहले ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और इससे जुड़े अब तापसी पन्नू ने बताया है कि आखिर रश्मि रॉकेट में तब्दील होने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की और कैसे मुश्किलों का सामना करते हुए वह इस मुकाम तक पहुंची हैं।  तापसी पन्नू ने बताया कि रश्मि रॉकेट बनने के लिए कैसे उन्होंने महीनों तक ट्रेनिंग की है। उन्होंने बताया कि कैसे स्कूल के दिनों में वो रनिंग करती थीं और जीतती थीं जब उन्हें रश्मि रॉकेट में काम मिला तो वह बहुत खुश हुई थीं और जब उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की तो लगा कि पुराने दिन वापस आ गए हैं  तापसी को मेहनत की जरूरत थी लेकिन साथ ही उनकी डाइट का सही होना भी जरूरी था।  फिल्म रश्मि रॉकेट की बात करें तो यह एक ऐसी एथलीट की कहानी है, जो गरीबी और कठिनाई का सामना कर अपनी पहचान बनाती है। रश्मि रॉकेट का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं फिल्म में तापसी पन्नू के साथ प्रियांशु पेनयुली और अभिषेक बनर्जी अहम किरदारों में दिखेंगे। यह फि ल्म अगले साल रिलीज की जाएगी रश्मि रॉकेट के अलावा तापसी हसीन दिलरुबा और लूप लपेटा जैसी फि ल्मों में भी काम कर रही हैं लूप लपेटा साल 1998 में आई जर्मन फि ल्म रन लोला रन का रीमेक है।