पीएम-केयर्स फंड में योगदान से मजबूत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा - पीएम
नई दिल्ली, 09 जनवरी - पीएम-केयर्स फंड में आपके योगदान से भारत में एक मजबूत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में मंदद मिलेगी। जब फोन पर मैं भारतीय मूल के लोगों की प्रशंसा सुनता था और दुनिया के नेता काफी समय तक आपका गुणगान करते थे, ये बात जब मैं अपने साथियों से बांटता था तो हर किसी का मन खुशियों से भर जाता था। आपके संस्कार दुनियाभर में उजागर हो रहे हैं। आप सभी ने जहां आप रह रहे हैं वहां और भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान किया है। पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है।
#पीएम-केयर्स फंड
# योगदान
#मजबूत
# मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर
# पीएम