हरिद्वार कुंभ में कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति

देहरादून, 25 जनवरी - उत्तराखंड सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालुओं को तभी अनुमति मिलेगी जब वे कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराकर निगेटिव रिपोर्ट साथ लाएंगे। साथ ही कहा गया है कि यह रिपोर्ट कम से कम 72 घंटे पहले की होनी चाहिए। इसके अलावा 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को कुंभ में आने की अनुमति नहीं होगी।