खेती कानून किसानों के लिए मौत के वारंट, मैंने कहा था परन्तु सरकार ने मेरी एक न सुनी - प्रताप बाजवा

नई दिल्ली, 05 फरवरी - नये खेती कानूनों विरुद्ध जारी किसान आंदोलन के बीच संसद में विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा है। विपक्ष सरकार को सड़क से लेकर संसद तक घेरने में जुटी हुई हैं। आज कांग्रेस के सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा में पंजाबी में बोलते हुए कहा जिस समय पर इन कानूनों लेकर इस सदन में चर्चा हो रही थी, तब मैंने कहा था कि किसानों के लिए यह मौत के वारंट होंगे परन्तु सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी।