केंद्र सरकार ने दालों और तेल बीजों पर एमएसपी का प्रबंध किया - नरेंद्र तोमर

नई दिल्ली, 10 फरवरी - लोकसभा में कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह सिंह तोमर ने कहा कि देश में गेहूँ और धान की खरीद एमएसपी पर होती ही है, परन्तु पिछले समय में दालों और तेल बीजों की खरीद की कोई व्यवस्था नहीं थी, केंद्र सरकार ने किसानों को आमदनी में सहायता देने के लिए इनको भी एमएसपी पर खरीदने का प्रबंध किया था। एक अन्दाजे के अनुसार साल 2050 तक तकरीबन 320 लाख टन दालों की जरूरत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद दालों के आयात पर निर्भरता कम हुई है और देश प्रति साल 15000 करोड़ रुपए से अधिक की बचत कर रहा है।