मजदूर नेता नौदीप कौर को एक मामले में सोनीपत अदालत ने दी जमानत

नई दिल्ली,12 फरवरी - मजदूर नेता नौदीप कौर को सोनीपत की जिला अदालत ने एक मामले में जमानत दे दी है। इस बारे में जानकारी दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि नौदीप कौर के विरुद्ध तीन मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से दिसंबर 2020 की एफआईआर में उसे जमानत मिल गई है। उन्होंने बताया कि 2021 में दर्ज की गई एफआईआर नंबर 26 के संबंध में जमानत याचिका जिला अदालत में दायर कर दी गई है और इस याचिका पर कल अदालत में सुनवाई होगी। सिरसा ने बताया कि एफआईआर नंबर 25 पर जिला अदालत ने पहले ही जमानत याचिका खारिज कर दी है और इस संबंध में अब हाईकोर्ट में याचिका दायर की जायेगी। सिरसा ने उम्मीद जताई कि नौदीप कौर अगले सप्ताह तक जेल से बाहर आ जायेगी।