घनी धुंध के कारण मिनी बस और ट्रक के बीच टक्कर, छात्राएं घायल 

मंडी किलियांवाली (श्री मुक्तसर साहिब), 12 फरवरी - (इकबाल सिंह शांत) - घनी धुंध ने सड़क यातायात को जानलेवा बना रखा है। आज ख्योवाली में एक स्कूल बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक निजी स्कूल बादल और कालेज की करीब दर्जन भर छात्राओं समेत चालक और कंडक्टर घायल हो गया। 2-3 छात्राएं और चालक-कंडक्टर के काफी गंभीर चोटें लगीं हैं। हादसे में मिनी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। निजी मिनी बस चालक मक्खन सिंह और बस मालिक-कम -कंडक्टर पूर्ण सिंह निवासी भीटीवाला आज स्कूल और कालेज की करीब 30 छात्राओं को भुल्लरवाला और भीटीवाला से गांव बादल ले जा रहे थे। धुंध के कारण ख्योवाली के नज़दीक डब्बवाली की ओर से  आते एक ट्रक के साथ मिनी बस की टक्कर हो गई। मिनी बस का चालक हादसाग्रस्त बस में फंस गया था। जिसको गांववासियों ने ट्रैक्टर की मदद के साथ बाहर निकाला। घायलों को गांववासियों और राहगीरों ने सरकारी अस्पताल लंबी पहुंचाया। पीएचसी लंबी के एसएमओ डॉक्टर जगदीप चावला ने कहा कि हादसे में कुल 11 व्यक्ति घायल हुए थे।