भारत-चीन सरहद पर शहीद हुए गुरतेज सिंह बीरेवाला पर बनेगी हिंदी फिल्म 

बुढलाडा, 16 फरवरी - (स्वर्न सिंह राही) - भारत-चीन सरहद पर लद्दाख़ की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए मुकाबले में शहीद हुए जिला मानसा की बुढलाडा तहसील के गांव बीरेवाल डोगरा के शहीद गुरतेज सिंह के जीवन पर आधारित एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म बनेगी, जिस संबंधी शहीद के परिवार और निर्माता के बीच फिल्म के करार सम्बन्धित कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। उल्लेखनीय है कि 15 जून 2020 को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों के दौरान देश के शहीद हुए 20 जवानों में शामिल गुरतेज सिंह को भारत सरकार द्वारा पिछले महीने ही वीरचक्र देने का ऐलान किया गया था।