कोरोनाः भारत में साउथ अफ्रीका, ब्राजील के नए वैरिएंट की एंट्री

नई दिल्ली, 16 फरवरी - दक्षिण अफ्रीका से देश लौटने वाले चार लोगों में स्ट्रेन की पुष्टि हुई है जबकि एक व्यक्त‍ि में ब्राजील का स्ट्रेन पाया गया है। यह जानकारी सरकार की ओर से आज प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी गई। इन पांचों कोरोना मरीजों को क्‍वारंटाइन किया गया है। बता दें कि ब्राजील वाले कोरोना वायरस का भी एक मामला फरवरी के पहले हफ्ते में सामने आया था। खास बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील वाले कोरोना वायरस का रूप ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन से अलग है।