पंजाब कैबिनेट ने जारी किये ग्रामीण नौजवानों के लिए 3000 मिनी बस परमिट

चंडीगढ़, 24 फरवरी - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से ओपन-एंडेड मिनी बस परमिट पालिसी का ऐलान किया। ग्रामीण नौजवानों को ऐसे परमिटों के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं, हाईटेक ट्रांसपोर्ट विभाग के संस्थान का नींव पत्थर रखा गया।'घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन' का हौसला बढ़ाते हुए कैप्टन अमरिन्दर ने ग्रामीण नौजवानों के लिए 3000 मिनी बस परमिट बांटने की शुरुआत की, इसके बाद अन्य 8000 बस परमिट जारी किये जाने हैं, इस साल कुल परमिटों की संख्या 11000 हो जायेगी।