दीप सिद्धू को कानूनी सहायता प्रदान करेगी दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

नई दिल्ली, 01 मार्च - 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए दीप सिद्धू को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से कानूनी सहायता प्रदान की जायेगी। यह जानकारी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिस दिन दीप सिद्धू को अदालत ने रिमांड पर भेजा था, उस दिन उन्होंने उसके साथ (दीप सिद्धू) के साथ फोन पर बातचीत की थी। सिरसा ने बताया कि दीप सिद्धू बिल्कुल ठीक है और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उसे कानूनी सहायता प्रदान करेगी और यह यकीनी बनाएगी कि वह जल्द ही जेल से बाहर आ सके।