अध्यापकों को ऑनलाइन तबादले के स्टेशन चयन के लिए 11 मार्च तक का समय 

पोजेवाल सरां,10 मार्च - (नवांगराईं) - पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से ऑनलाइन तबादले में अध्यापकों, कंप्यूटर अध्यापकों, शिक्षा प्रोवाइडरों और ईजीएस/एआईई/एसटीआर वालंटियरों को स्टेशन चयन के लिए 11 मार्च तक मौका देने का फैसला किया। डायरैक्टर शिक्षा विभाग (सै.सि.) पंजाब की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि शिक्षा विभाग की तरफ से अध्यापकों को आम तबादले के लिए ऑनलाइन  स्टेशन चयन करने के लिए 10 मार्च तक समय दिया गया था परन्तु फील्ड में अध्यापकों की मांग को देखते हुए विभाग ने उन्होंने अध्यापकों, कंप्यूटर अध्यापकों, शिक्षा प्रोवाइडरों और ईजीएस/एआईई/एसटीआर वालंटियरों, जिन्होंने ऑनलाइन तबादले के लिए अप्लाई किया है वह अब 11 मार्च तक स्टेशन का चयन कर सकते हैं।