विजिलेंस टीम द्वारा बैंक मैनेजर और उसका एजेंट रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

ऊना, 23 मार्च - (हरपाल सिंह कोटला) - ऊना विजिलेंस टीम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गगरेट ब्रांच के मैनेजर और उसके एक एजेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी देते हुए एएसपी विजिलेंस सागर चंद ने बताया कि शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने विजिलेंस में शिकायत की थी, कि इसने अपने एक छोटे लकडी के उद्योग के लिए गगरेट के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज लिया था। कर्ज की किश्तें लगातार न देने पर बैंक ने उसके कर्ज खाते को एनपीए घोषित करके 2019 में फैक्ट्री को सील कर ताले लगा दिए थे। पिछले महीने 26 फरवरी को उसने सारा कर्ज का पैसा वापिस लौटा दिया था, लेकिन बैंक द्वारा ताले नहीं खोले जा रहे थे। बैंक मैनेजर और उसका एजेंट अब 20,000 की मांग कर रहे थे और यह रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर और उसके एजेंट को रंगे हाथों पकड़ा गया है।