बंगाल चुनाव पर EC का जवाब- बाकी चरणों के चुनाव साथ नहीं

*पश्चिम बंगाल की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई
नई दिल्ली 15अप्रैल  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगाई जा रही अटकलों पर चुनाव आयोग ने पूर्ण विराम लगा दिया है। ऐसी चर्चा होने लगी थी कि पश्चिम बंगाल में बाकी बचे चरणों के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। हालांकि EC ने साफ किया है कि एक साथ चुनाव कराने की कोई योजना नहीं है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया है कि CEO पश्चिम बंगाल की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों से कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को कहा जाएगा।