बंगाल सरकार ने बर्बाद कर दिया 'मिनी इंडिया' - पीएम मोदी

कोलकाता, 17 अप्रैल - पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दौर के चुनाव के लिए रैली कर रहे हैं। पीएम मोदी बंगाल के आसनसोल को मिनी इंडिया बताते हुए कहा कि साइकिल से लेकर रेल, कागज से लेकर स्टील और एल्यूमिनियम से लेकर कांच तक पूरे भारत के लोग ऐसी फैक्टरियों में काम करने के लिए यहां आते हैं। वहीं मोदी ने रैली में आगे कहा कि पहले लोग यहां काम करने आते थे लेकिन अब यहां से पलायन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष की बात करने वाले दीदी ने यहां माफिया राज फैला दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि चार दौर का मतदान और टीएमसी खंड-खंड हो गई। बाकी चार दौर का मतदान, दीदी का पत्ता साफ हो जाएगा।