डॉक्टर संजीव खोसला ने संभाला डायरेक्टर पशु पालन विभाग का पदभार
पठानकोट, 21 अप्रैल - (संधू) - अतिरिक्त मुख्य सचिव पशु पालन विभाग पंजाब विजय कुमार जंजूवा आईएएस ने एक आदेश जारी करके डॉक्टर संजीव कुमार खोसला को पशु पालन विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया है। डॉक्टर खोसला ने अपनी नियुक्ति के बाद लाइव स्टाक कांप्लेक्स सेक्टर 68 के हेडक्वार्टर में आज अपना पदभार संभाला।
#संजीव खोसला
# संभाला
# डायरेक्टर
# पशु पालन विभाग
# पदभार