बिहार में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन

पटना, 21 अप्रैल - देश के कई अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा ऐलान किया। सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 1 मई से बिहार में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि सभी बिहारवासियों को राज्य सरकार मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाएगी।