इटली पुलिस द्वारा कामगारों का शोषण रोकने के लिए कृषि फर्मों में बड़े स्तर पर छापेमारी

वेनिस (इटली), 22 अप्रैल - (हरदीप सिंह कंग) - इटली के कृषि सेक्टर में वांछित टेक्स न भरकर अनियमित तरीकों से मनमर्ज़ी का वेतन देकर कामगारों का शोषण करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ इटालियन पुलिस ने अब सख्ती से पेश आना शुरू किया हुआ है, जिसके तहत बीते दिनों लातीना जिले के तराचीना के नज़दीक एक फर्म पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, जहां काम कर रहे 157 कामगारों के काम के घंटों, मालिक द्वारा उनके भरे जा रहे टेक्स और घंटों के हिसाब से दिए जा रहे वेतन आदि महत्वपूर्ण पक्षों से जांच की गई, जिस दौरान पाया गया कि अनेकों कामगार रेगुलर नहीं किये गए थे और कुछ का बहुत कम टेक्स भरा जा रहा था, जबकि उनसे काम ज़्यादा लिया जा रहा था।