भारत-चीन सीमा के पास ग्लेशियर टूटा, सीएम रावत ने जारी किया अलर्ट 

नई दिल्ली, 24 अप्रैल - उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास राज्य की नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी साझा करते अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि वह लगातार जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हैं। साथ ही एनटीपीसी और अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बात हो चुकी है उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है।