दिल्ली में 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन - केजरीवाल

नई दिल्ली, 26 अप्रैल - कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन की कीमत समान होनी चाहिए। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगो को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। इस माहमारी में वैक्सीन एक समाधान बनकर आ रहा है। दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ 34 लाख वैक्सीन के आर्डर को मंजूरी दी है। ऐसे में बीमारी होगी तो ठीक भी हो जाएगी। इंग्लैंड में कोरोना की बड़ी लहर के खत्म होने का बड़ा कारण विशषज्ञों ने वैक्सीन को माना है।