कोरोना के चलते प्रदेश के बैंकों का समय बदला, मात्र चार घंटे होगा काम

जालंधर, 01 मई - देश में कोरोना की दूसरी लहर आफत बनकर बरसी हैं। कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या आज 4 लाख को पार कर गई है। वहीं पंजाब में बैंकों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया है। अपने कर्मचारियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए बैंकों ने कामकाज के घंटों को कम कर दिया है। जिसके तहत सोमवार से शनिवार तक बैंकों के कारोबारी घंटे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे और 4 बजे बैंक बंद होंगे। साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।