अब गीता बहल की कोरोना से हुई मौत, स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं एक्ट्रेस

मुम्बई, 02 मई - (इंदरमोहन पन्नू) - 80 के दशक में ऋषि कपूर से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक कई बड़े एक्टरों के साथ फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री गीता बहल का कल रात कोरोना के संक्रमण के कारण निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव गीता बहल को 19 अप्रैल को मुम्बई के जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो 64 साल की थीं। गीता बहल 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में 680 के तौर पर काम करनेवाले अभिनेता रवि बहल की बहन भी थीं। उल्लेखनीय है कि गीता के भाई रवि बहल, उनकी 85 साल की मां और घर में काम करनेवाली एक बाई भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। मगर घर में आइसोलेशन में रहते हुए ये तीनों ही इस बीमारी से 7 से 10 दिनों में उबर गए थे। लीइन्धन घटती तबीयत के चलते 26 अप्रैल को गीता को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उनकी हालत के और बिगड़ जाने पर दो दिन पहले ही वेंटिलेटर पर रखा गया था।