कोविड वैक्सीन के बारे में कितना जानती हैं आप ?

इन दिनों चारों तरफ  कोरोना का हाहाकार है। पूरी दुनिया के डॉक्टर और विशेषज्ञ कह रहे हैं, कोरोना से बचाव का अभी तक एकमात्र तरीका सिर्फ वैक्सीनेशन है। इसलिए आपके पास वैक्सीनेशन के विरोध में चाहे जितने तर्क हों, लेकिन यह मानते हुए कि आपसे ज्यादा विशेषज्ञ जानते हैं, वैक्सीनेशन करा लेना चाहिए। क्या कहा आपको इस संबंध किसी उपदेश की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप सब कुछ जानती हैं? आइये इस क्विज के जरिये परख लेते हैं कि आप वाकई कितना जानती हैं?
1. आपने एक डोज ले लिया है क्या दूसरी डोज के लिए फिर से रजिस्टेशन कराना होगा?
क- नहीं, पहली के आधार पर दूसरी मिल जाएगी।
ख- हां, दूसरी के लिए फिर रजिस्टेशन कराना होगा।
ग- पता नहीं।
2. पहली डोज के बाद दूसरी डोज कब लेनी होगी?
क- 4 से 6 हफ्ते के अंतराल में।
ख- 1 से 2 हफ्ते के बाद।
ग- जब मन करे।
3. क्या पहली डोज जिस वैक्सीन की ली है, उसी वैक्सीन की दूसरी डोज लेनी जरूरी है?
क- पहले तो यही कहा जा रहा था, लेकिन अब विशेषज्ञ कह रहे हैं, दूसरी भी ले सकते हैं।
ख- पहले वाली ही लें तो बेहतर है।
ग- कुछ तय नहीं।
4. क्या कोई व्यक्ति पहली डोज दिल्ली में और दूसरी मुंबई में ले सकता है?
क- बिल्कुल नहीं।
ख- कोई जोड़-जुगाड़ बनाकर।
ग- बिल्कुल ले सकता है।
5. वैक्सीन आखिर कितने दिन तक कोविड न होने की गारंटी देती है?
क- कोई गारंटी नहीं देती।
ख- एक साल तक।
ग- 10 साल तक।
निष्कर्ष- अगर आपने सभी सवालों को ध्यान से पढ़ा है और हर सवाल के दिये गये तीन तीन विकल्पों में से उन्हीं विकल्पों को चुना है, जिनके बारे में आप पूरी तरह से सुनिश्चित हैं तो अब यह जानने के लिए तैयार हो जाएं कि आप कोविड वैक्सीन के बारे में कितना जानती हैं?
क- अगर आपके कुल हासिल अंक 20 या इससे ज्यादा हैं तो नि:संदेह आप सब कुछ जानती हैं, आपको कुछ भी अलग से जानने की जरूरत नहीं है।
ख- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 से ज्यादा और 15 या इससे कम हैं तो आप एक सामान्य व्यक्ति से निश्चित ही कुछ ज्यादा जानती हैं, लेकिन यह दावा नहीं कर सकतीं कि सब कुछ जानती हैं। बेहतर है कि कुछ और जानें।
ग- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 या इससे कम हैं तो माफ  करें, कोविड वैक्सीन के बारे में आपकी जानकारी बहुत दुरुस्त नहीं है। बेहतर है और जानें और समझें। -इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर