टीवी एक्टर्स को कई चीज़ों से लड़ना पड़ता है आशीष

नेमा जगत में नेपोटिज्म का किस्सा काफी पुराना है। कई दिग्गज अभिनेता भी इस बारे में खुलकर अपनी राय रख चुके हैं बॉलीवुड में इसे एक ओपन सीक्रेट के तौर पर देखा जाता है। एक्टर आशीष शर्मा  ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है और इस दौरान उनका अनुभव कैसा रहा है। आशीष शर्मा जल्द ही हिंदुत्व और हश जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। आशीष ने बताया कि टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने का उनका सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी ये जर्नी बहुत धीर-धीरे आगे बढ़ी है। आशीष ने कहा कि टीवी पर वह हर तरह के किरदार कर चुके थे और वक्त से साथ वह बोर होने लगे थे। वह कुछ ऐसा चाहते थे जिससे उन्हें और ज्यादा एक्साइटमेंट और एक्सप्लोरेशन का मौका मिल सके। आशीष  ने कहा कि कुछ चीजें ऐसी थीं जो अपने आप होती चली गईं। आशीष  ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है और इस सच्चाई से हम भाग नहीं सकते। उन्होंने कहा कि यहां दाखिल होना आसान नहीं है। आशीष ने बताया कि बतौर टीवी एक्टर कई चीजों में लड़ाई लड़नी पड़ती है, क्योंकि हमें टीवी एक्टर कहकर बुलाया जाता है। कोई भी हमें आसानी से एंटरटेन नहीं करता। उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री में कई बार रिजेक्ट हुआ हूं, यह सुनकर कि यह तो पॉपुलर टीवी एक्टर है। कितनी बार मैंने सुना है कि हम तुम्हें कास्ट नहीं कर सकते, क्योंकि तुम एक टीवी एक्टर हो।