कोरोना परिस्थिति से अपने हाथ को झटकने का काम कर रहे हैं - नवाब मलिक

नई दिल्ली, 07 मई -एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, “देश में जब 500 कोरोना के मामले थे तो प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन लगाया था। अब मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, केंद्र ने कोई नीति नहीं बनाई है। प्रधानमंत्री कोरोना परिस्थिति से अपने हाथ को झटकने का काम कर रहे हैं। कोरोना को संभालने में प्रधानमंत्री विफल हो रहे हैं। ”आज की तारीख में मरीजों को ऑक्सीजन देने की क्षमता देश में नहीं है। विदेशों से जो मदद आई है वो भी गोदामों में पड़ी हुई हैं। केंद्र सरकार को बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर देने चाहिए।