पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठवीं और दसवीं कक्षा के नतीजों का ऐलान

हरसा छीना/एसएएस नगर,17 मई - (कड़ियाल, केएस राणा) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली की तरफ से आठवीं और दसवीं कक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड के मुख्य कार्यालय मोहाली से पत्रकारों के साथ ज़ूम एप के द्वारा ऑनलाइन बातचीत करते बोर्ड के चेयरमैन योगराज शर्मा ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में प्रदेश के कुल 7592 स्कूलों के कुल 321384 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 321163 छात्र पास हुए। दसवीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.94 प्रतिशत बनता है जोकि लड़कों के पास प्रतिशत से अधिक है। इसी तरह आठवीं कक्षा के नतीजों का ऐलान करते उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश के 11268 स्कूलों के 307272 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 306893 छात्र पास हुए। उन्होंने बताया कि बोर्ड के नतीजे कल सुबह 8 बजे के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।