देश में तीसरी लहर से पहले ही बच्चों पर कोरोना का कहर! कर्नाटक में सामने आए परेशान करने वाले आंकड़े


नई दिल्ली, 18 मई  देश में कोरोना की तीसरी लहर से पहले कर्नाटक में बच्चों पर संक्रमण का कहर देखा जा रहा है। दूसरी लहर के दौरान ही कर्नाटक में बच्चों के अंदर संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जबकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। दूसरी लहर में महज 15 दिन यानी 1 से 16 मई 2021 के बीच अब तक 19 हजार बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।