सेना ने पठानकोट में 48 घंटों में कोविड आइसोलेशन सेंटर किया स्थापित 

पठानकोट, 20 मई - (संधू) - प्रशासन द्वारा की गई अपील के बाद सेना की तरफ से 48 घंटो में ही जिला खेल स्टेडियम लमीनी पठानकोट में 50 बेड का कोविड आइसोलेशन केंद्र स्थापित करने में प्रशासन की मदद की। पठानकोट में करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड देखभाल केंद्र की जरूरत पड़ी है। इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर पठानकोट संयम अग्रवाल ने कहा कि इस देखभाल कोविड केंद्र की स्थापना के साथ उन कोरोना मरीज़ों को सहायता मिलेगी जो सीनियर सिटिजन, गर्भवती महिलाएं और बच्चों की मौजूदगी के कारण घरों में प्रभावी तौर से एकांतवास नहीं हो पा रहे। इस केंद्र को सेना द्वारा तैयार किया गया है और इसकी देखभाल सिविल मेडिकल स्टाफ द्वारा की जाएगी।