पंजाब में मिशन फतेह-2.0 के तहत गांवों में 17.7 लाख आबादी का किया गया सर्वे, 631 संक्रमित मिले 


नई दिल्ली, 21 मई :गांवों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए पंजाब सरकार की पहल मिशन फतेह-2.0 के पहले 2 दिनों के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 17.7 लाख की आबादी को कवर करते हुए 6.3 लाख घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 631 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें से होम आइसोलेशन में रखे गए सभी 617 मरीजों को कोरोना फतेह किट मुहैया कराई गई, जबकि अन्य 17 मरीजों को एल2/एल3 फैसिलिटी में रेफर किया गया है।