पश्चिम बंगाल में ब्लैक फंगस के चलते तीन संदिग्ध मौतें

कोलकाता, 27 मई - पश्चिम बंगाल में म्यूकोर्मिकोसिस के चलते हुई तीन संदिग्ध मौतों के साथ ब्लैक फंगस ने अब राज्य में भी अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि वर्तमान में राज्य में म्यूकोर्मिकोसिस के 13 पुष्ट मामले और 11 संदिग्ध मामलों के होने का पता चला है। संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।