दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 60 दिनों के रिकार्ड समय में 125 बेडों का विश्व स्तरीय अस्पताल खोलने की तैयारी 

नई दिल्ली, 31 मई - कोरोना की तीसरी लहर का खतरा देखते दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कोरोना मरीजों के लिए एक और 125 बेडों का विश्व स्तरीय अस्पताल खोलने की तैयारी कर ली है। 100 बेडों का मुफ्त डायलिसिस अस्पताल, सबसे सस्ती एमआरआई और सीटी स्कैन वाले डायगनोस्टिक सेंटर, 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाओं वाले बाला प्रीतम दवाखाने और गुरू तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर के बाद स्वास्थ्य और चिकित्सा संरक्षण के क्षेत्र में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का यह पांचवां प्रयास है। जैसे गुरू तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर सिर्फ 12 दिनों में ही तैयार हो गया था, इस तरह से अस्पताल 60 दिनों में तैयार हो जायेगा। इस नेक कार्य के लिए फ्रांस सरकार और दुनिया भर से एनआरआईज़ ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।