चंडीगढ़ में कोरोना को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी, अब सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें  

चंडीगढ़, 31 मई - चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए है। सोमवार को पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया। इस बार प्रशासन ने दुकानदारों को फिर से राहत प्रदान की है। अब दुकानों को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खोला जा सकेगा। इसके साथ ही अब सैलून भी खुलेंगे। हालांकि वहां सिर्फ कुछ सेवाओं की ही अनुमति होगी। हेयर कट के अलावा अन्य सुविधाओं पर रोक रहेगी। शहर के सभी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बंद रहेंगे लेकिन राष्ट्रीय खेलों और ओलंपिक की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों को छूट दी जाएगी।